देहरादून

देहरादूनः डीएम ने सुनीं 121 शिकायतें, अधिकांश का निस्तारण

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनता दर्शन कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनीं। लोगों ने निजी भूमि पर कब्जा, भूमि विवाद, घरेलू हिंसा, सिंचाई गूल, बाढ़ सुरक्षा, बिजली बिल माफी, आर्थिक सहायता, दैवीय आपदा में क्षति और मुआवजा आदि से जुड़ी कुल 121 शिकायतें दर्ज कराईं। जिलाधिकारी ने इनमें से अधिकांश मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया। अन्य शिकायतों को समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में नींबूवाला निवासी विशाखा वर्मा ने बैंक ऋण माफी को लेकर प्रकरण प्रस्तुत किया, जिस पर जिलाधिकारी ने मामले की जांच कर सीएसआर फंड से सहायता प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। नवाकोट निवासी जयमल सिंह की भूमि अदला-बदली में कूटरचित हस्ताक्षर से धोखाधड़ी की शिकायत पर एसडीएम को 15 दिन में जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया।

नेहरूग्राम निवासी सुषमा की वादग्रस्त भूमि पर न्यायालय आदेशों के बावजूद निर्माण कार्य कर बाहरी लोगों को बसाने की शिकायत पर एमएनए नगर निगम को न्यायालय के आदेशों का सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए। दिव्यांग गौरव कुमार द्वारा रोजगार की मांग पर डीएम ने एएसडीएम को किसी कंपनी में रोजगार व्यवस्था करने को कहा।

ग्राम पंचायत सहसपुर के वार्ड-4 में खराब सड़क की शिकायत पर डीडीओ सहसपुर और एएमए जिला पंचायत को मार्ग सुधार के निर्देश दिए गए। ग्राम फूलेत माजरा भैकली खाल और ग्राम सैबूवाला के आपदा प्रभावितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु एसडीएम सदर और तहसीलदार को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया। भूस्खलन से प्रभावित जाखन के ग्रामीणों द्वारा स्थायी समाधान होने तक किराया सहायता देने की मांग पर एसडीएम विकासनगर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

हरबर्टपुर में नगर पालिका सड़क पर अवैध कब्जे, रानीपोखरी क्षेत्र में अवैध निर्माण, हिलांसवाली में खसरा नंबरों की त्रुटि और डीएल रोड डालनवाला में रास्ता अवरुद्ध किए जाने की शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

शिव कॉलोनी निवासी शैली गुप्ता ने पति की मृत्यु के बाद बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता मांगी, जिस पर जिलाधिकारी ने सीडीओ और मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्कूल प्रबंधन से सहयोग सुनिश्चित करने को कहा। चायबाग अंबीवाला निवासी राजेश कुमार की 80 प्रतिशत दिव्यांग पुत्री के आधार कार्ड से जुड़ी समस्या पर ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए गए।

मौके पर एसडीएम अपूर्वा सिंह, कुमकुम जोशी, विनोद कुमार, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी वी.के. ढौंडियाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार, समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, तहसीलदार सुरेंद्र देव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!