
देहरादून। रेसकोर्स स्थित एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक-युवती के शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेसकोर्स स्थित एक घर से एक युवक राहुल और शिल्पा के शव बरामद हुए। युवक के परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची नेहरू कॉलोनी पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटनास्थल से पॉइज़न के इंजेक्शन भी बरामद हुए है, जिससे मामला सुसाईड के साथ प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। मृत युवती शादीशुदा बताई जा रही है।
एसपी सिटी का कहना है कि दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।