Dehradun: सीएम धामी ने लैब ऑन व्हील को दिखाई हरी झंडी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों के कौशल विकास के उद्देश्य से लैब ऑन व्हील (इन्फोसिस स्प्रिंगबोर्ड) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रयोगशाला विद्यार्थियों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और अन्य उभरती तकनीकी क्षेत्रों में व्यावहारिक प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसके माध्यम से विद्यार्थी विज्ञान विषय के विभिन्न प्रयोगों को आभासी माध्यम से भी सीख सकेंगे।
लैब ऑन व्हील छात्र-छात्राओं को करते हुए सीखने का प्रभावी मंच प्रदान करेगी। आगामी पांच वर्षों तक यह राज्य की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में जाकर विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से जागरूक करेगी, उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण देगी और वैश्विक संभावनाओं से जोड़ने में सहायक होगी।
प्रयोगशाला राज्य में विद्यार्थियों के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण की कमी को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसमें उपलब्ध प्रयोगात्मक एवं व्यावहारिक शिक्षण सुविधाएं उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और विद्यालयी शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगी।
इस अवसर पर विधायक सविता कपूर, प्रमोद नैनवाल, उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र भसीन, डॉ. जयपाल सिंह चौहान, सचिव उच्च शिक्षा डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारी और इन्फोसिस के प्रतिनिधि मौजूद रहे।



