उत्तराखंडः पंचायत चुनाव की नई तारीखें घोषित, दो चरणों में मतदान

Uttarakhand Panchayat Elections 2025 : उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार हरिद्वार जनपद को छोड़कर प्रदेश के शेष 12 जिलों में पंचायत चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। प्रदेश में पहले चरण का मतदान 24 जुलाई और दूसरे चरण का 28 जुलाई किया जाएगा। जबकि मतगणना 31 जुलाई की सुबह आठ बजे से शुरू होगी।
राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी 30 जून को अधिसूचना जारी करेंगे। वहीं, पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।
यह रहेंगी मतदान की तारीखें
पहला चरणः 24 जुलाई 2025
दूसरा चरणः 28 जुलाई 2025
मतगणनाः 31 जुलाई को एक साथ
66,418 पदों पर होगा चुनाव
इस बार चुनाव में कुल 66,418 पदों पर मतदान कराया जाएगा। जिनमें ग्राम पंचायत सदस्य के 55,587 पद, ग्राम प्रधान के 7,499 पद, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2,974 पद, जिला पंचायत सदस्य के 358 पद शामिल हैं। मतदान के लिए प्रदेश में 8,276 मतदान केंद्र और 10,529 मतदान स्थल बनाए गए हैं।
47 लाख से अधिक लोग करेंगे वोट
उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में कुल 47,77,072 मतदाता भाग लेंगे, जिनमें 24,65,702 पुरुष मतदाता, 23,10,996 महिला मतदाता और 374 अन्य मतदाता शामिल हैं।
इन रंगों के होंगे मत पत्र
ग्राम पंचायत सदस्यः सफेद
ग्राम प्रधानः हरा
क्षेत्र पंचायत सदस्यः नीला
जिला पंचायत सदस्यः गुलाबी
पंचायत चुनाव के ऐलान के साथ सरगर्मियां तेज
21 जून को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता लागू किए जाने के बाद नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर चुनाव स्थगित कर दिए गए थे। अब नए निर्देशों के साथ 89 विकासखंडों और 7,499 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं, गांवों में राजनीतिक हलचलें भी तेज हो गई है। राजनीतिक दलों ने भी संभावित प्रत्याशियों को लेकर अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोशल मीडिया पर पोस्टर वार भी शुरू हो गया है।