Rishikesh: चंद्रेश्वरनगर में पानी की निकासी को बिछेगा पाइप
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधायक निधि से की साढ़े नौ लाख देने की घोषणा

ऋषिकेश। चंद्रेश्वर नगर में बरसाती पानी की निकासी के लिए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधायक निधि से पाइपलाइन बिछाने को साढ़े 9 लाख रुपये देने की घोषणा की है। कहा कि वह जनसमस्याओं से वाकिफ हैं, आगे भी समस्याओं के निस्तारण के प्रयास जारी रहेंगे।
अग्रवाल ने बताया कि चंद्रेश्वरनगर में बरसात के दौरान जलभराव की निकासी नहीं होने पर लोगों को आवागमन की परेशानियों से दो चार होना पड़ता है। जिसके समाधान के लिए 9 लाख 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। क्षेत्र में पाइप लाइन बिछने से पानी की निकासी संभव हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि अगस्त में आई आपदा से चंद्रेश्वरनगर में नुकसान हुआ था। जिसके निरीक्षण के बाद प्रभावित परिवारों को चिह्नित किया गया। जिनमें से अभी तक 890 परिवारों को करीब 22 लाख रुपये की राहत राशि बांटी जा चुकी है।
कार्यक्रम में सुमित पवार, देवदत्त शर्मा, किशन मंडल, प्रेमनाथ राव, सुजीत यादव, चंदन कुमार, विरजु गुप्ता, भानु सिंह, सुदर्शन यादव, सतीश राजभर आदि मौजूद थे।