Dehradun: बॉबी समेत सात युवाओं की जमानत फिर टली

देहरादून। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष समेत 7 प्रदर्शनकारियों की जमानत फिर टल गई। कोर्ट कल 15 फरवरी को फिर सुनवाई करेगा। वादी पक्ष ने पुलिसकर्मियों की मेडिकल रिपोर्ट को पेश करने के लिए कोर्ट से एक दिन का समय मांगा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉबी पंवार समेत 13 युवाओं को उपद्रव और पत्थरबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिनमें से छह को पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने के आधार जमानत मिल गई थी। जबकि शेष सात आरोपी अभी भी जेल में बंद हैं। कोर्ट में बचाव पक्ष के वकील मनमोहन कंडवाल, अनिल शर्मा, रॉबिन त्यागी और शिवा वर्मा ने उनकी जमानत के लिए बहस में उनका कोई अपराधिक इतिहास नहीं होने का तर्क दिया गया।
वहीं वादी पक्ष के वकीलों ने सातों आरोपियों की जमानत का विरोध किया। उन्होंने केस डायरी नहीं होने और विवेचना में पांच दिन के समय देने का हवाला देते हुए सुनवाई पांच दिन के लिए टालने की प्रार्थना की। बचाव पक्ष के वकील मनमोहन कंडवाल ने बताया कि आज जमानत नहीं हो सकी, कल 15 फरवरी को एकबार फिर से प्रदर्शनकारियों की जमानत पर सुनवाई होगी।