Dehradun: कालसी में 5 जनवरी को लगेगा बहुउद्देशीय शिविर

देहरादून। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत विकासखंड कालसी स्थित पंजीटिलानी मिनी स्टेडियम में सोमवार, 5 जनवरी को सुबह 11 से अपराह्न 4 बजे तक बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जाएगा। प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल शिविर की अध्यक्षता करेंगे।
यह जानकारी जिलाधिकारी सविन बंसल ने दी। बताया कि शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप यह शिविर सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोगों को एक ही स्थान पर मूलभूत सुविधाएं और सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल पर पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। डीएम ने सभी विभागों को पूरी तैयारी के साथ शिविर में शामिल होने को कहा है। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि जनपद स्तरीय अधिकारी स्वयं मौजूद रहकर जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण करेंगे।
शिविर में समाज कल्याण, महिला कल्याण एवं प्रोबेशन विभाग द्वारा वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग, किसान व परित्यक्ता पेंशन, छात्रवृत्ति, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना और शादी अनुदान से जुड़े आवेदन कराए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, नेत्र परीक्षण, नशा मुक्ति काउंसलिंग, टीकाकरण तथा गर्भवती महिलाओं की जांच की जाएगी। आईसीडीएस विभाग कुपोषित बच्चों, किशोरियों व महिलाओं का चिन्हीकरण कर पोषाहार उपलब्ध कराएगा।
ग्राम्य विकास विभाग मनरेगा, पीएम आवास योजना, एनआरएलएम से जुड़े मामलों का निस्तारण करेगा। खाद्य विभाग राशन कार्ड सत्यापन व संशोधन करेगा। कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, दुग्ध, विद्युत, पेयजल, राजस्व, उद्योग, पर्यटन, श्रम सहित अनेक विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित सेवाएं दी जाएंगी। शिविर में यूसीसी के अंतर्गत पंजीकरण भी किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है।



