सहायक निदेशक डॉ. घिल्डियाल का राइंका आईडीपीएल में जोरदार स्वागत
महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल और विद्यालय परिवार ने भेंट किए पुष्पगुच्छ

Rishikesh News: ऋषिकेश। उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल पहुंचे सहायक निदेशक डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने भी डॉ. घिल्डियाल को पुष्पगुच्छ भेंट किए।
शैक्षिक संवर्ग से प्रशासनिक संवर्ग में सहायक निदेशक बने डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल शनिवार को अपने पूर्व विद्यालय राइंका आईडीपीएल पहुंचे। प्रार्थनास्थल पर उपस्थित राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के साथ प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह समेत अभिभावकों व स्टाफ ने उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर कुसुम कंडवाल ने डॉ. धिल्डियाल की पदोन्नित को तीर्थनगरी के लिए गौरव का विषय बताया। कहा कि हमें विश्वास है कि उनके मार्गदर्शन में शिक्षा और संस्कृति का संरक्षण हो पाएगा।
डॉ. घिल्डियाल ने विद्यालय में 15 वर्षों के अपने सेवाकाल में मिले सहयोग के लिए अभिभावकों, विद्यालय परिवार और छात्रों का आभार जताया। कहा कि तीर्थनगरी के विद्यालयों के सर्वांगीण विकास के लिए उनका सदैव प्रयास रहेगा।
प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने डॉ. घिल्डियाल के व्यक्तित्व और प्रतिभा की सराहना के साथ उन्हें पदोन्नित पर बधाई दी। कहा कि उनके उच्च पदासीन होने पर विद्यालय परिवार बहुत प्रसन्न है।
इसबीच आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, डॉ. चंडीप्रसाद घिल्डियाल ने विद्यालय परिसर में पांच पौधे भी रोपे। मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कोमल तोमर, भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष सुंदरी कंडवाल, अरविंद चौधरी, रमा शंकर विश्वकर्मा, संजय ध्यानी, सुशील रावत, सुशील सैनी, पंकज सती, हरेंद्र राणा आदि मौजूद थे।