देहरादूनः जनपद में खुलेंगी 17 नई राशन की दुकानें

देहरादून। जनपद के शहरी क्षेत्रों में सरकारी सस्ते राशन की दुकानों के आवंटन का रास्ता साफ हो गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर 17 दुकानों को टेंडर प्रक्रिया के जरिए मंजूरी दे दी गई है।
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विक्रेताओं की मृत्य और त्यागपत्र दिए जाने से सरकारी उचित दर की दुकानें बंद हो गई थी। जिससे राशन धारकों को अन्य दुकानां पर शिफ्ट किया गया था। जिलाधिकारी बंसल के सामने मामला आने के बाद उन्होंने जिला पूर्ति विभाग को दुकानों के आवंटन के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी करने के निर्देश दिए थे।
बताया गया कि जिला पूर्ति विभाग द्वारा विज्ञप्ति जारी की गई। ऑनलाइन आवेदनों के बाद चयन समिति की संस्तुति पर जिला प्रशासन ने जनपद के शहरी क्षेत्रों में 17 सस्ते गल्ले की दुकानों के आवंटन को मंजूरी दे दी है।
इन क्षेत्रों में खुलेंगी दुकानें
क्लेमेंटाउन अन्तर्गत लक्खीबाग में जुबेर अंसारी, भारूवाला इन्द्रपुरी फार्म में अशोक कुमार परिहार, भण्डारी बाग में नूपुर गोयल, डालनवाला अंतर्गत बरीघाट कैनाल रोड में सुशीला, मियावाला अंतर्गत नत्थुवाला में सिद्धार्थ अरोड़ा, प्रेमनगर अंतर्गत शान्ति बिहार गोबिन्द गढ में सूर्य ढींगरा, विजय पार्क में सतीश, रायपुर प्रथम नेहरू ग्राम में अनुपमा यादव, जैन प्लाट वाणी विहार में शशांक, ऋषिकेश के आईडीपीएल कालोनी में प्रीति दीक्षित, सहसपुर चंद्रबनी चोयला में मोहित सिंह, देहराखास कारगी में बैजंती माला यादव, दीपनगर में वैशाली, ब्रहमपुरी में जसवीर सिंह, बंजारावाल में अलीशा जावेद, रायपुर द्वितीय हरबंशवाला में आशामा खातून और महेश्वरी विहार में पुलमा को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें आवंटित की गई हैं।