
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय मेडिकल कॉलेजों के 142 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने इसे प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम दौरान सीएम धामी ने चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड से चयनित अभ्यर्थियों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा प्रशिक्षण देने के साथ संवेदनशीलता, सहानुभूति और सेवा भाव विकसित करने की भी प्रेरणा दी, ताकि वे समाज और मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभा सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। प्रदेश में सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। आयुष्मान योजना के तहत अब तक 61 लाख कार्ड बनाए जा चुके हैं, 17 लाख से अधिक मरीजों को ₹3300 करोड़ से अधिक का कैशलेस उपचार प्रदान किया गया है।
धामी ने बताया कि राज्य सरकार प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित कर रही है। पांच कॉलेज संचालित हो चुके हैं, जबकि दो का निर्माण प्रगति पर है। देहरादून, हल्द्वानी और श्रीनगर मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिटी विभाग भी स्थापित किए गए हैं।
सरकारी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ की कमी दूर करने के प्रयासों के तहत 356 अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है, जबकि 1248 नर्सिंग अधिकारियों और 170 तकनीशियनों की नियुक्तियां हो चुकी हैं।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक सविता कपूर, खजान दास, सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. अजय आर्य आदि मौजूद रहे।



