उत्तराखंड

Deharadun: जनसुनवाई में आई 116 शिकायतें, डीएम ने दिए निर्देश

Public Hearing : देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में 116 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें राजस्व, एमडीडीए, पंचायतीराज, विद्युत, बाल-विकास, पुलिस, सिंचाई, लोनिवि, समाज कल्याण, नगर निगम, पेयजल निगम से संबंधित थीं।

सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनसुनवाई में डीएम ने अधिकारियों को शहर में फुटपाथ और अन्य स्थानों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम मुख्यालय को जनपद में संचालित स्टोन क्रैशर व खनन पट्टों की वैद्यता जांचने और जिनकी अवधि समाप्त हो गई उन्हें बंद करने के आदेश दिए।

वहीं, कुंजा ग्रान्ट तहसील विकासनगर भूमि कब्जा करने की शिकायत पर एसडीएम को कार्यवाही के निर्देश दिए। विकासनगर में जेसीबी ड्राइवर की लापरवाही से पुलिया टूटने की शिकायत पर सिंचाई विभाग को आवश्यक कार्यवाही को कहा। गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ प्राप्त न होने की शिकायत पर डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी और जिला प्रोबेशन अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।

ग्राम व्यास नेहरी में अतिक्रमण की शिकायत पर एसडीएम कालसी को कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार भवन स्वामी के घर के सामने स्कूल वैन पार्क करने के मामले मेंयातायात पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए। डीएम ने निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लिया जाए। भूमि विवाद प्रकरणों पर मौका मुआवना कर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। साथ ही संबंधित शिकायतकर्ता को कार्यवाही से अवगत कराया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. एसके बरनवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम जगदीश लाल, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, उप जिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आरसी तिवारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विद्याधर कापड़ी, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र रावत, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, समाज कल्याण अधिकारी गोर्वधन आदि मौजूद थे।

स्कूल में दाखिले पर जताया आभार
पिछली जनसुनवाई में डांडीपुर मच्छी बाजार निवासी अमित अरोड़ा की पुत्री हर्षिता अरोड़ा का निजी स्कूल में दाखिला दिलाने पर उन्होंने डीएम का आभार जताया। उन्होंने डीएम किताबें दिलाने का अनुरोध भी किया। जिस पर डीएम सोनिका ने पुस्तक दिलाने के लिए संबंधितों को निर्देश दिए। बता दें कि डांडीपुर मच्छी बाजार निवासी हर्षिता को कक्षा 4 की किताबें दिलवाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बालिका को किताबें उपलब्ध कराई जांए। पूर्व में भी बालिका का दाखिला जिलाधिकारी के निर्देशों पर स्थानीय निजी स्कूल में किया गया था। जनपद में जिलाधिकारी की अभिनव पहल से जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जरूरतमंद बच्चों को किताबें उपलब्ध कराई जाने हेतु स्मार्ट सिटी लि0 के सहयोग से मुहिम चलाई जा रही है। जिसमें अनावश्यक किताबें कलेक्शन सेन्टरों एवं स्मार्ट सिटी की बसों पर बनाए गए बॉक्स में जमा किया जा सकता है। जिससे जरूरतमंद बच्चों को किताबें उपलब्ध कराई जा सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button