Crime: चालक ने टैक्सी सवार युवती से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
देहरादून। Crime Dehradun : टैक्सी चालक ने आशारोड़ी के जंगल में एक युवती से दुष्कर्म किया। युवती चंडीगढ़ से अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने देहरादून आई थी। वह शिमला बाईपास से बीती रात उस टैक्सी में आईएसबीटी के लिए बैठी थी। चालक उसे आईएसबीटी ले जाने की बजाए आशारोड़ी के जंगल में ले गया। चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि एक युवती चंडीगढ से अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने देहरादून आई थी। जन्मदिन मनाने के बाद एक दोस्त ने उसे शिमला बाईपास पर छोड़ा, जहां से उसे एक कार चालक द्वारा लिफ्ट दी गई और बताया कि वो आईएसबीटी जा रहा है। जैसे ही वह आईएसबीटी पहुंचे तो युवती ने कार चालक उसे धमकाकर जबरदस्ती आशारोडी से आगे जंगल में ले गया। जहां उसने युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया। यही नहीं युवती का बैग और सामान भी लूटने के बाद उसे जंगल में ही छोड़ कर भाग गया।
बताया कि युवती रातभर जंगल में ही छिपी रही। सुबह वह किसी तरह आईएसबीटी पहुंची और अपने दोस्त से मिलकर उसे सारी बातें बतायी। जिसके बाद दोनों ने थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की।
एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर के निर्देश पुलिस टीम ने सीसीटीवी और अन्य तंत्र के माध्यम से अभियुक्त के बारे जानकारी जुटाई। जिसमें वाहन संख्या यू0के0-07-टीबी-7179 का घटना में संलिप्त होना प्रकाश में आया। टीम ने वाहन मनीष कुमार को उसके गांव खुशहालीपुर बिहारीगढ से गिरफ्तार किया। जिसकी निशानदेही पर महिला से लूटा गया बैग व कपडे बरामद किए गए। घटना का खुलासा करने पर डीआईजी ने पुलिस टीम को 10,000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है।