Corona Uttarakhand: देहरादून। उत्तराखंड में पिछले सात महीनों में एक दिन में सर्वाधिक केस दर्ज हुए हैं। आज प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2000 के पार पहुंच गई। जबकि आज एक संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है। हालांकि राज्य में 416 लोग रिकवर भी हुए हैं। आज के आए केसों के साथ कुल एक्टिव मामलों की संख्या 6603 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2127 नए मामले पाए गए। आज भी देहरादून, नैनीताल और हरिद्वार जनपद हॉटस्पॉट बने रहे। देहरादून जिले में नए केसों की संख्या 991, नैनीताल में 451 और हरिद्वार में 259 मामले मिले। चौथे नंबर पर उधमसिंह नगर रहा, जहां 189 केस सामने आए। इसके अलावा अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में 4, चमोली में 25, चंपावत में 26, पौड़ी गढ़वाल में 48, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी गढ़वाल में 35, उत्तरकाशी में 13 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
वहीं, दून मेडिकल कॉलेज में 1 व्यक्ति की मौत संक्रमण के चलते हुई है। इस तरह राज्य में मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर के 7430 हो गया है।