उत्तराखंड

Corona: उत्तराखंड में 3000 के करीब पहुंचे केस, आज 3 की मौत

देहरादून में 1361, नैनीताल में 424, हरिद्वार में 374 और यूएसनगर में 217 लोग संक्रमित

Corona Uttarakhand: देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना कहर ढाने लगा है। हालात ये हैं कि यह कि एक दिन में नए केसों की संख्या अब 3000 के करीब पहुंच गई है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2915 नए मामले मिले हैं। जबकि तीन मरीजों की मौत भी हुई है। राहत कि आज 1335 पुराने मरीज ठीक भी हुए हैं।

इस तरह राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढक़र 357219 तक पहुंच गया है। कुल संक्रमितों में से अब तक 334700 (93.70 फीसद) लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक राज्य में 7433 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। आज एम्स ऋषिकेश, सुशील तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी व बेस अस्पताल कोटद्वार में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

आज के आंकड़ों के बाद कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 8018 तक पहुंच गई है। देहरादून में सबसे अधिक 3412 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा नैनीताल में 1625, हरिद्वार में 1389 और ऊधमसिंहनगर में 504 सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज 25821 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 2915 मामलों में जांच रिपोर्ट पॉजीटिव और 22906 की निगेटिव आई है।

आज भी सभी 13 जिलों में कोरोना के मामले मिले हैं। देहरादून में सबसे अधिक 1361 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 424, हरिद्वार में 374, ऊधमसिंहनगर में 217, पौड़ी में 131, चंपावत में 119, अल्मोड़ा में 85, पिथौरागढ़ में 70, टिहरी में 63, बागेश्वर में 34 व चमोली में 27 लोग संक्रमित मिले हैं। इधर, विभिन्न जिलों से आज 29599 सैंपल कोरोना जांच को लैब भेजे गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button