देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। वहीं देहरादून जिला कोरोना का हॉटस्पॉट में बनने लगा है। प्रदेश में आज 630 संक्रमितों की पहचान हुई। जबकि जनपद देहरादून में कोरोना संक्रमण के 268 नए केस सामने आए। जबकि 3 मरीजों की मौत की खबर है। 128 लोग रिकवर भी हुए हैं।
एक दिन पहले प्रदेश में कोरोना के 505 केस थे, जिसमें आज और भी बढ़ोत्तरी हुई। स्वास्थ्य बुलेटिन के अुनसार आज प्रदेशभर में आज 630 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि 3 मरीजों की मौत बताई जा रही है। वहीं एक्टिव केस की संख्या 1425 हो गई है। साथ ही 128 संक्रमित व्यक्ति ठीक भी हुए हैं।
राज्य में देहरादून में 268 के अलावा हरिद्वार में 119, नैनीताल में 85, पौड़ी गढ़वाल में 72, उधमसिंह नगर में 35, अल्मोड़ा में 18, उत्तरकाशी में 11, चंपावत में 8, चमोली में 5, पिथौरागढ़ में 4, टिहरी गढ़वाल में 4 और बागेश्वर में 1 नया केस सामने आया।