
देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना (Corona) की तीसरी लहर (Third Wave) जैसे हालात हैं। आज प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 3848 रही। जबकि दो संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। सर्वाधिक केसों की संख्या देहरादून में ही रही।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज 3848 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि दो लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई है। विभिन्न अस्पतालों में 1184 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया। आज दो लोगों की मौत के साथ राज्य में यह आंकड़ा बढ़कर 7440 हो गया है। आज एक व्यक्ति की मौत सिद्धि विनायक हॉस्पिटल उधमसिंह नगर और दूसरी सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में हुई है।
जनपदवार कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले 1362 देहरादून, नैनीताल में 719, हरिद्वार में 641, उधमसिंहनगर में 412, पौड़ी गढ़वाल में 168, अल्मोड़ा में 128, टिहरी गढ़वाल में 109, बागेश्वर में 75, चंपावत में 67, चमोली में 63, पिथौरागढ़ में 50, उत्तरकाशी में 28, रुद्रप्रयाग में 26 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।