Rishikesh Assemblye: ऋषिकेश। एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने ग्रामीण क्षेत्र में डोर टू डोर कैंपन के जरिए स्थानीय लोगों को कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराया। साथ ही उनसे कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।
जयेंद्र रमोला ने बताया कि बूथस्तर पर कांग्रेस की मजबूती के लिए कार्यकर्ता लगातार क्षेत्र में जुटे हुए हैं। ताकि मजबूत बूथ के साथ कांग्रेस की जीत भी सुनिश्चित हो सके। आज भी इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया गया।
इसबीच रमोला ने स्थानीय विधायक को धरातल पर फेल बताया। कहा कि 15 वर्षों से विधायक विधानसभा क्षेत्र में बैनर-पोस्टरों के जरिए सिर्फ हवाबाजी तक सीमित रहे हैं। दावा किया कि इसबार जनता उनकी जगह कांग्रेस के पक्ष में है।
वहीं, जिला महामंत्री जितेन्द्र त्यागी ने कहा कि जनता क्षेत्रीय विधायक के 15 साल के कार्यकाल से त्रस्त हो चुकी है। क्षेत्रवासी इस बार कांग्रेस के साथ हैं, पहले प्रदेश से फिर पूरे देश से भाजपा का हटाने का काम करेंगें।
जनसंपर्क में जिला बूथ प्रभारी गजेंद्र विक्रम शाही, रवि राणा, दीपक नेगी, कुंवर सिंह गुसाईं, मनोज मिश्रवाण, अंजली, लक्ष्मी, सुदेश, अल्का क्षेत्री आदि शामिल थे।