Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 11 अधिकृत कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जबकि अभी भी 6 नामों पर सस्पेंस बरकरार रखा है।
कांग्रेस की दूसरी सूची के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रामनगर सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं को लैंसडाउन विधानसभा का टिकट दिया गया है।
उधर, अभी नरेंद्रनगर, टिहरी, हरिद्वार ग्रामीण, रुड़की, चौबट्टाखाल और सल्ट विधानसभाओं पर उम्मीदवार तय होने बाकी हैं। माना जा रहा है रंजीत रावत को सल्ट से टिकट दिया जा सकता है, तो ओमगोपाल रावत के कांग्रेस ज्वाइन करने पर उन्हें नरेंद्रनगर से मैदान में उतारा जा सकता है।
वहीं हरक सिंह के चौबट्टाखाल से लड़ने की चर्चाएं हैं। जबकि किशोर उपाध्याय को लेकर पार्टी में अभी अनिर्णय की स्थिति बनी हुई है।
11 प्रत्याशियों की लिस्ट
डोईवाला – मोहित उनियाल शर्मा
देहरादून कैंट – सूर्यकांत धस्माना
ऋषिकेश – जयेंद्र रमोला
ज्वालापुर – बरखा रानी
झबरेड़ा – वीरेंद्र जाती
खानपुर – सुभाष चौधरी
लक्सर – अंतरिक्ष सैनी
रामनगर – हरीश रावत
लालकुआं – संध्या डालाकोटी
कालाढूंगी – डॉ. महेंद्र पाल
लैंसडौन – अनुकृति गुसाईं