Uttarakhan Assembly Chunav 2022: उत्तराखंड कांग्रेस (Uttarakhand Coangress)को टिकटों को घोषित करने के लिए शुभ मुहूर्त का का इंतजार है। कल स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद अधिकांश सीटों पर पार्टी फैसला लेकर अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंप देगी। बताया जा रहा है कि मक्रर संक्रांति के दिन या उसके बाद कभी भी कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत बड़े नेता स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग के लिए पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस अब तक लगभग 50 नामों को तय कर चुकी है। जिनमें विनिंग कैपसिटी वाले कैंडिडेट के अलावा ऐसे दावेदारों को तरजीह दी गई है, जो कि 2017 का विधानसभा चुनाव करीबी मार्जिन से हारे थे।
इसके अलावा पार्टी कुछ ऐसे लोगों को भी टिकट दे सकती है जो पार्टी के सर्वे में पास हुए हैं। इनमें प्रदेश के आलानेताओं के अलावा युवा और महिला चेहरे भी संभव हैं। माना जा रहा है कि पार्टी विधानसभाओं के सामाजिक स्वरूप और दावेदारों की सक्रियता का भी ख्याल रखेगी।
हाल में यह बात सामने आई थी कि कांग्रेस ने निर्विवाद और कम दावेदार वाली सीटों पर नाम करीब-करीब तय कर लिए हैं। पेंच सिर्फ ज्यादा दावेदार वाली सीटों और गुटबाजी के हालातों पर फंस रहा है। वहीं, दूसरे दलों से आए कदावर नेताओं के नामों पर भी विचार किया जा सकता है। कुछ सीटें संभवतः भाजपा के टिकट वितरण के बाद घोषित हो सकती हैं।