![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2022/03/dr-raje-negi-1.jpg)
ऋषिकेश। आम आदमी पार्टी नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपने वायदों को निभाने की अपेक्षा की। कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में वर्षों से लंबित योजनाओं को जल्द पूरा किया जाना चाहिए।
डॉ नेगी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने चुनाव से पूर्व ऋषिकेश विधानसभा के विकास के संबंध में कई घोषणाएं की थी। सत्ता में आने के बाद अब उन्हें पूरा करने का वक्त आ गया है। कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें चुनाव के दौरान किए गए वायदों को अक्सर भुला दिया करती थी। इस बार घोषणापत्र महज चुनावी न रह जाएं इसलिए सीएम धामी को जल्द से जल्द अपने वायदों को निभाना चाहिए।
आप नेता राजे सिंह नेगी ने कहा कि श्यामपुर रेलवे फाटक पर जाम की समस्या के समाधान के लिए जल्द फ्लाईओवर बनाने की जरूरत है। ऋषिकेश शहर में वर्षों पहले बहुमंजिला पार्किंग की योजना का शिलान्यास किया गया था, जो कि आज तक नहीं बनी। जिसके कारण शहर में वाहनों की पार्किंग की समस्या बनी हुई है।
डॉ नेगी ने इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में डिग्री कालेज, रायवाला में मिनी खेल स्टेडियम, हरिपुरकलां के लिए फ्लाईओवर से कनेक्टिविटी अथवा पहले जैसे वैकल्पिक मार्ग की जरूरत है। उम्मीद जताई कि सीएम ऋषिकेश विस की लंबित योजनाओं पर त्वरित निर्णय लेंगे।