यमुनोत्री हाईवे पर बादल फटने की घटना, कई मजदूर लापता
एसडीआरएफ और प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सीएम ने लिया घटना का संज्ञान

उत्तरकाशी। उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते जनपद उत्तरकाशी के यमुनोत्री राजमार्ग पर देर रात करीब 12 बजे पालीगाड़ ओजरी डाबरकोट के बीच सिलाई बैंड के पास बादल फटने से तबाही की खबर है। यहां निर्माण कार्यों में लगे कई मजदूर लापता बताए जा रहे हैं। मौके पर एसडीआरएफ और प्रशासन का रेस्क्यू जारी है। सीएम धामी ने भी घटना का संज्ञान लेकर अधिकारियों को राहत बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी अनुसार सिलाई बैंड के पास सड़क निर्माण कार्य में लगे कुछ मजदूर टैंट लगाकर रह रहे थे। ऊपरी इलाके में बादल फटने के बाद आए तेज सैलाब में एक होटल और मजदूरों का टैंट उसकी चपेट में आ गया। अभी तक 8-9 मजदूरों के लापता होने की खबर है।
उत्तरकाशी डीएम प्रशांत आर्य के अनुसार रेस्क्यू टीम ने लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है। जबकि 10 मजदूरों को रेस्क्यू किया गया है। पाली गाड़ चौकी प्रभारी कांतिराम जोशी ने बताया कि 19 मजदूरों में से 10 मजदूरों को पालीगाड पहुंचाया गया। लापता मजदूरों में 5 नेपाली मूल, 3 देहरादून और 1 उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है।
वहीं, बताया जा रहा है कि बादल फटने के बाद से यमुनोत्री हाईवे कई जगह बंद है। नेशनल हाईवे की टीमें रास्ता खोलने में जुटी है। ओजरी के पास सड़क पूरी तरह से खत्म हो गई है। स्यानाचट्टी में भी कुपड़ा कुंशाला त्रिखिली मोटर पुल खतरे में आ गया है। यमुना नदी का भी जलस्तर बढ़ा हुआ है।
सीएम धामी अधिकारियों के संपर्क में
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद उत्तरकाशी की बड़कोट तहसील के सिलाई बैंड क्षेत्र में हुए भूस्खलन में कुछ श्रमिकों के लापता होने पर दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में वे निरंतर संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हैं। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित अन्य दल घटनास्थल पर पहुंचकर सघन राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना की है।