मुनिकीरेती में गंगातटों पर चला स्वच्छता अभियान

मुनिकीरेती/ऋषिकेश। राज्य स्थापना दिवस के एक दिन पहले नगर पालिका ने सेवा दिवस के तहत गंगा घाट में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया।
निकाय प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के एक दिन पूर्व अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी और पालिकाकर्मियों ने जानकी झूला पुल स्थित शहीद स्मारक में राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके बाद सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में निकाय व स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम ने स्वामी नारायण घाट और भरत घाट में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान में करीब आधा कुंतल सूखा कूड़ा एकत्र कर खारास्रोत स्थित अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र भेजा गया।
मौके पर सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सफाई सुपरवाइजर राजू, बाबू सिंह, मनोज, प्रज्जवल शर्मा, मनीष भट्ट, अंकित जगूड़ी, सुनील सिंह आदि शामिल रहे।