स्वच्छता संग ली हिमालय को बचाने की शपथ
राइंका छिद्दरवाला में स्वयंसेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान
रायवाला। राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला में आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के तहत अटल उत्कृष्ट राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने हिमालय को बचाने की शपथ भी ली।
राइंका में सोमवार को अटल उत्कृष्ट सेवा योजना द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वयंसेवियों ने विद्यालय के आसपास साफ-सफाई की। इस दौरान हिमालय बचाओ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें 12वीं कक्षा के छात्र अक्षित पैन्यूली ने प्रथम और 11वीं कक्षा की छात्रा सिमरन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य योगम्बर सिंह रावत और एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी ओमवीर सिंह सैनी ने हिमालय के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि जब तक हिमालय का पारिस्थितिक तंत्र सुरक्षित है, तभी तक धरती पर जीवन का अस्तित्व है। इसीलिए हिमालय की रक्षा करना हम सबका दायित्व है।
मौके पर व्यायाम शिक्षक सुंदर सिंह मेहरा, अंकिता त्यागी, स्मिता चौहान, यशी शर्मा, ज्योति रावत, मुकेश शर्मा, अंकुर शर्मा, धन सिंह राणा, अरविंद कुमार गुप्ता, नितिन गुरु, पवन पुरवाई, निशा राणा, योगेंद्र आदि मौजूद रहे।