
ऋषिकेश। पुलिस ने शहर से लेकर गांवों तक व्यापक सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान सत्यापन न पाए जाने पर पुलिस ने 18 मकान मालिकों के 01 लाख 80 हजार रुपये के कोर्ट चालान किए गए। इसके अलावा 07 चालान 81 पुलिस अधिनियम के तहत कर 2250 रुपये जुर्माना वसूला गया।
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर पुलिस द्वारा क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने और शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव के मकसद से रविवार को चंद्रभागा, आवास विकास, शिवाजीनगर, गुमानीवाला, रूषाफार्म, आईडीपीएल आदि क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान किरायेदार, रेहड़ी, इेली वालों, स्क्रैप डीलर, कबाड़ी आदि का सत्यापन किया गया।
पुलिस ने 150 सत्यापन किया गया, जिनमें से 18 मकान मालिकों के कोर्ट चालान किए गए। सत्यापन अभियान में 04 एसआई, 04 हेड कांस्टेबल, 12 कांस्टेबल और 06 महिला कॉन्स्टेबल की अलग-अलग टीमें गठित की गई थी। अभियान के दौरान पुलिस ने मकान मालिकों समेत क्षेत्र में रह रहे लोगों सत्यापन को लेकर आवश्यक जानकारियां भी दी।