Chardham: 25 अप्रैल को खुलेंगे केदार बाबा के द्वार
ऊखीमठ में निकाला गया मुहूर्त, 22 से शुरू होगी चारधाम यात्रा
CharDham Yatra 2023 : इसवर्ष 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर्व से चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो जाएगा। आज ऊखीमठ में केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि भी घोषित हो गई। केदार बाबा के द्वार 25 अप्रैल को दर्शनार्थियों के लिए खुल जाएंगे। इसी के साथ चारों धामों के कपाट खुलने की तिथियां घोषित हो चुकी हैं।
धार्मिक परंपरा के अनुसार शनिवार को महाशिवरात्रि पर ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में पंचांग गणना के बाद केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाने के शुभ महूर्त की घोषणा की गई। जिसके अनुसार 25 अप्रैल को प्रातः 6ः20 बजे बाबा के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। वहीं चल विग्रह डोली के प्रस्थान की तिथि भी घोषित हुई।
बताया गया कि 20 अप्रैल को भैरवनाथ पूजा की जाएगी। 21 अप्रैल को भगवान केदार की चल विग्रह डोली ओंकारेश्वर मंदिर से प्रस्थान कर गुप्तकाशी में रात्रि विश्राम करेगी। डोली 22 को फाटा और 23 अप्रैल को गौरीकुंड में विश्राम के बाद 24 अप्रैल को केदारनाथ के लिए रवाना होगी।
इन तिथियों में खुलेंगे कपाट
Gangotri – 22 अप्रैल
Yamunotri – 22 अप्रैल
Kedarnath – 25 अप्रैल
Badarinath – 27 अप्रैल