
नारायणबगड़ (चमोली गढ़वाल)। द हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली की ओर से नारायणबगड़ प्रखंड के दूरस्थ गांव जुनेर में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्रामीणों की आंखों की जांच के साथ ही उन्हें नेत्र रोगों और देखभाल की जानकारी दी गई।
शुक्रवार को हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज और मंगला माता की पहल पर द हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली ने ग्राम पंचायत जुनेर में निःशुल्क नेत्र जांच व उपचार शिविर आयोजित किया। लगाया गया। ग्राम प्रधान नरेंद्र भंडारी की अगुवाई में आयोजित शिविर में चिकित्सकों ने ग्रामीणों की आखों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां और चश्मे दिए।
ग्राम प्रधान नरेंद्र भंडारी ने बताया अस्पताल गांव से दूर होने के कारण आमतौर पर ग्रामीणों को इलाज से वंचित रहना पड़ता है। नेत्र जांच शिविर से उन्हें सहूलियत मिली है। जनहित में आगे भी हेल्थ कैंप आयोजित किए जाएंगे। शिविर संयोजब संतोष ने बताया कि कैंप में 46 लोगों की आंखों की जांच की गई, जांच के बाद 07 लोगों को ऑपरेशन के लिए सतपुली हॉस्पिटल रेफर किया गया।
शिविर में प्रताप सिंह राई, नीरज नेगी, सुरेंद्र नेगी, मंगल सिंह फरस्वाण, दर्शन सिंह, बलवीर सिंह डोड, विशामबरी देवी, बैसाखी देवी, अब्बल सिंह बिष्ट, यशपाल सिंह बिष्ट, पुष्पा देवी आदि ने सहयोग किया।