CBSE Board Result 2024 : ऋषिकेश। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित होते ही निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल (NDS) और निर्मल आश्रम ज्ञानदान अकादमी (NGA) के बच्चों के चेहरे खिल उठे। दोनों ही स्कूलों के बेहतर परिणामों पर निर्मल आश्रम के महंत बाबा राम सिंह महाराज, संत जोध सिंह महाराज और प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने खुशी जाहिर की।
सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में निर्मल आश्रम दीपमाला पगरानी पब्लिक स्कूल का परिणाम शानदार रहा। विद्यालय के कुल 216 छात्र- छात्राओं में 184 ने प्रथम श्रेणी और 34 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंकों के साथ विशेष योग्यता हासिल की।
ये बच्चे रहे अव्वल
प्रथम- शौर्य उनियाल व कार्तिक भट्ट 97.4 %
द्वितीय- ओम सेमवाल व सुधांशु जुयाल 97.2 %
तृतीय- आयुष नाथ व रक्षित चमोली 95.4 %
चतुर्थ- अक्षिता रावत 95%
पंचम- सान्या व अनन्या ध्यानी 94.8%
षष्ठम- भूमि बिष्ट 94.6 %
सप्तम- आलेख वीर सिंह व शिवांग रतूड़ी 94.4 %
अष्टम- सृष्टि 94%
वहीं, ओम सेमवाल, आयुष नाथ व आकाश रावत ने गणित में, अंकिता राणा व अक्षिता रावत ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में और अमीषा सिंह ने पेंटिंग में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
एनजीए का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत
सीबीएसई बोर्ड परीषा में निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (निःशुल्क विद्यालय) के छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। कक्षा 12 में साक्षी ने 94.6 % अंको से प्रथम, अंजलि कुरियाल ने 94.2% अंकों के साथ द्वितीय, आशीष पटेल ने 92.2% अंकों से तृतीय, जसप्रीत कौर ने 91.4% अंकों के साथ चतुर्थ और अंशिका ने 90.4% अंकों के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया। वहीं विज्ञान वर्ग से साक्षी, वाणिज्य वर्ग से आशीष पटेल और कला वर्ग से जसप्रीत कौर प्रथम स्थान पर रहे।
जबकि, कक्षा 10 में प्रभात कुमार ने 97% लाकर प्रथम, आशीष यादव ने 93.8% अंकों के साथ द्वितीय, अंकित रावत और साक्षी ध्यानी ने 93.6% से तृतीय, श्वेता यादव यादव ने 92.8% के साथ चतुर्थ और सिया मल ने 92.2% के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया।