ऋषिकेशसियासत

अनुपूरक बजट को लेकर भाजपाईयों ने वित्तमंत्री का किया अभिनंदन

ऋषिकेश। भराड़ीसैण (गैरसैंण) में मानसून सत्र के दौरान 5013.05 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट को पेश करने और सत्र के बेहतर संचालन के लिए कार्यकर्ताओं ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का अभिनंदन किया। इस दौरान अग्रवाल ने अनुपूरक बजट के प्रावधानों की जानकारी दी।

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने वित्त मंत्री द्वारा रखे अनुपूरक बजट की सराहना की। कहा कि इस बजट में युवाओं, खिलाडियों और छात्रों के व्यापक हित में अनेक प्रभावी निर्णय लिए गए हैं। महिला स्वयं सहायता समूहों को बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध कर उनकी आर्थिकी मजबूत के साथ उन्हें स्वरोजगार से जोडने के लिए योजनाएं बनाई गईं हैं।

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि अनुपूरक बजट, सामान्य बजट की पूर्ति के लिये लाया गया है। राज्य में वित्तीय अनुशासन के साथ राजस्व बढाने और खर्चों को कम करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कहा कि विकास की दिशा में राज्य का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है। नीति आयोग के सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में राज्य का प्रथम स्थान पर रहना इसका प्रमाण है।

अग्रवाल ने कहा कि हमारा प्रयास केन्द्र पोषित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर है। राज्यांश कम होने वाली योजनाओं का लाभ प्रदेश को मिलें इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है। कहा कि राज्य के गेस्ट हाऊसों का बेहतर ढंग से संचालन कर इन्हें आय के संशाधनो से जोडने में मददगार बनाया जा रहा हैं। कहा कि राज्य की भावी पीढी को बेहतर वित्तीय स्थिति का लाभ मिले इसके लिए हम प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि राज्य में युवाओं, खिलाडियों और छात्रों के व्यापक हित में अनेक निर्णय लिए गए हैं। कहा कि महिला समूहों के उत्पादों के विपणन की कारगर व्यवस्था की गई है। कृषि, बागवानी, मत्स्य, दुग्ध विकास की योजनाओं को रोजगार परक बनाया जा रहा है। जनहित की योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है।

मंत्री अग्रवाल ने कहा कि लोक तथा निजी सम्पत्ति क्षति वसूली विधेयक पास होने के बाद सम्पतियों के नुकसान की भरपाई दंगाईयों से की जाएगी। कहा कि राज्य में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थितियों के प्रति सरकार संवेदनशील है। सरकार प्रभावितों का दुःख दर्द बांटने में लगी है।

अग्रवाल ने कहा कि भराडीसैंण का ग्रीष्मकालीन राजधानी के अनुरूप विकास हमारा लक्ष्य है, इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा शीघ्र उच्च स्तरीय बैठक की जाने वाली है। भराडीसैण में वर्षभर विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के की बात कही है। वहां विधानसभा सत्र लम्बें समय तक संचालित करने, अच्छा अस्पताल बनाने, पत्रकारों व पुलिस के लिए आवास की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

इस दौरान अग्रवाल ने राज्य आंदोलनकारी के लिए 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण लागू होने पर मुख्यमंत्री का आभार भी जताया। मौके पर जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, सुरेंद्र कुमार, सुमित पंवार, दिनेश पयाल, कविता शाह, दिनेश सती प्रतीक कालिया, निर्मला उनियाल, माधवी गुप्ता, शम्भू पासवान, शिवकुमार गौतम, प्रदीप कोहली, राजेन्द्र बिष्ट, सागर गिरी, राजेश जुगलान, अनिता तिवाड़ी, उषा जोशी, पुनीता भंडारी, गणेश रावत, हिमानी कौशिक, विनोद भट्ट, नंदकिशोर जाटव, संजय ध्यानी, रिंकी राणा, सुमन रावत, पूनम डोभाल, प्रमिला देवी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button