
• समारोह में मंत्री सुबोध उनियाल, गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, प्रीतम भरतवाण की रही मौजूदगी
देहरादून। हिमाद्री फिल्मस की ओर से समाजसेवी डॉ. राजे सिंह नेगी को विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया। डॉ. नेगी को यह सम्मान मातृभाषा और लोकसंस्कृति के प्रचार प्रसार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया।
सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में हिमाद्री फिल्मस (Himadri Films) के तत्वावधान में देवभूमि लोक सम्मान समारोह 2022 का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल (Subodh Uniyal) ने उत्तराखंड की संस्कृति और भाषाओं को बढ़ावा देने को राज्य सरकार की प्रतिबद्धता बताया। कहा कि हमें मिलकर राज्य की लोक पंरपराओं और भाषाओं को आगे बढ़ाना होगा। उनियाल ने हिमाद्री फिल्मस की निर्मात्री नीलिमा मिश्रा और प्रकाश मिश्रा के प्रयासों की भी सराहना की।
समारोह में लोकसंस्कृति, मातृभाषा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए उत्तराखंड की प्रमुख हस्तियों के साथ समाजसेवी डॉ. राजे सिंह नेगी (Dr Raje Singh Negi) को भी विशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया। समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, पद्मश्री बसंती बिष्ट, गायिका अनुराधा निराला, मीना राणा, कल्पना चौहान मौजूद थे।
बता दें कि हाल के वर्षों में डॉ. नेगी द्वारा मातृभाषा के प्रोत्साहन के लिए मोबाइल एप, वर्णमाला, पोस्टर आदि तैयार कराने के अलावा समय-समय पर कवि सम्मेलनों के आयोजन भी कराए जाते रहे हैं। यहीं नहीं उनके द्वारा स्थापित निःशुल्क शिक्षण संस्थान उड़ान में भी गढ़वाली भाषा के पाठ्यक्रम को शुरू किया गया था।