उत्तराखंडसियासत

भाजपा ने बदला अपना ही फैसला, बृजभूषण को टिकट

Uttarakhand Election 2022: डोईवाला विधानसभा (Doiwala Assembly) सीट पर भाजपा (BJP) ने महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीप्ति रावत को प्रत्याशी घोषित किया था। लेकिन क्षेत्र में बाहरी प्रत्याशी के विरोध के स्वर जैसे ही आलाकमान तक पहुंचा पार्टी ने इस सीट पर कैडिडेट बदल दिया। अब भाजपा से बृजभूषण गैरोला (Brij Bhushan Gairola) को चुनाव मैदान में उतारा गया है। हालांकि बताया जा रहा है कि विरोध के स्वर अभी भी कम नहीं हुए हैं।

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) के चुनाव मैदान से हटने के बाद डोईवाला सीट सबसे ज्यादा हॉट हो चुकी थी। भाजपा ने इस सीट पर सबसे बाद में प्रत्याशी तय किया। आज दीप्ति रावत को नामांकन के लिए पहुंचना था। लेकिन उससे पहले ही बाहरी प्रत्याशी को लेकर बगावत के स्वर आला नेताओं तक पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत को ही चुनाव लड़ाने की डिमांड की थी। ज बवह तैयार नहीं हुए तो आखिर में उनके करीबी को ही टिकट देने पर पार्टी के भीतर चर्चा हुई।

कल जब दीप्ति रावत को डोईवाला से उतारने का ऐलान हुआ, तो उसे टीएसआर का करीबी बताया गया। लेकिन विरोध के कारण पार्टी को एक दिन बाद ही अपना फैसला वापस लेना पड़ा। अब घोषित नए प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला को भी टीएसआर का नजदीकी बताया जा रहा है। गैरोला आज नामांकन करेंगे।

उधर, मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि भाजपा में अभी भी सब कुछ ऑल इज वेल नहीं है। आज नामांकन की आखिरी तारीख है, देखना दिलचस्प होगा कि और कौन बगावत कर पर्चा दाखि करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button