बागेश्वर

बागेश्वरः सीएम धामी ने आम लोगों से किया संवाद

सरयू तट पर जारी विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

बागेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरयू नदी तट पर जारी विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से परियोजनाओं की जानकारी लेने के बाद उन्हें सभी काम समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरे करने के निर्देश दिए। इस बीच सीएम ने स्थानीय नागरिकों से संवाद में उनका फीडबैक लिया।

सीएम धामी रविवार को सुबह भ्रमण के दौरान बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन खेलकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने प्रशिक्षण सुविधाओं, खेल उपकरणों एवं संसाधनों की उपलब्धता की जानकारी ली। कहा कि राज्य सरकार खेल अवसंरचना को अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप विकसित करने के लिए लगातार प्रयासरत है, ताकि उत्तराखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय व वैश्विक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।

बागनाथ मंदिर में सीएम ने पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने उनके साथ अपने विचार साझा किए। उधर, सशस्त्र सेना झंडा दिवस के कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि यह दिन देश के वीर सैनिकों की अदम्य वीरता, बलिदान और उत्कृष्ट सेवाओं को स्मरण का अवसर है।

मौके पर विधायक पार्वती दास, सुरेश गडिया, डीएम आकांक्षा कोंडे, दायित्वधारी शिव सिंह बिष्ट, भूपेश उपाध्याय, जिपं अध्यक्ष शोभा आर्या, पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, एडीएम एनएस नबियाल, एसडीएम प्रियंका रानी, ललित मोहन तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!