चमोली गढ़वाल
पाताल गंगा में भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बाधित, देखें वीडियो

Patal Ganga Landslide : बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज पाताल गंगा में लंगसी टनल के पास अचानक से पहाड़ी से भूस्खलन के चलते हाईवे बाधित हो गया। पहाड़ी से भारी मात्रा में बोल्डर के साथ मलबा गिरने से हाईवे का एक हिस्सा भी जमींदोज हो गया। भूस्खलन के दौरान पहाड़ी से इस कदर धुएं का गुब्बार उठा कि सामने से लोगों देखते ही रह गए। इस दौरान आसपास मौजूद लोंगों ने इस दृश्य को अपने मोबाइन पर कैद भी किया। जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। गनीमत रही कि भूस्खलन के दौरान राजमार्ग पर कोई वाहन नहीं चल रहा था।