रुद्रप्रयाग। पहाड़ों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच तीन जगहों पर अवरूद्ध हो गया। सड़क बंद होने से इस रुट पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। लोनिवि एनएच खंड ने जेसीबी से मार्ग खोलने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
सोमवार की रात पर्वतीय क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। भूस्खलन के कारण बदरीनाथ हाईवे मंगलवार सुबह ही बाधित हो गया। रुद्रप्रयाग-श्रीनगर के बीच सिरोबगड़, नरकोटा और शिवनंदी में पहाड़ी से सड़क पर मलबा और बोल्डर गिरने से आवागमन थम गया है। अवरूद्ध स्थानों के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जारी बारिश से भूस्खलन की आशंका लगातार बनी हुई है।
लोक निर्माण विभाग एनएच खंड श्रीनगर ने सूचना मिलते ही बाधित जगहों पर तैनात मशीनों से सड़क से मलबा हटाने काम शुरू कर दिया है। बारिश के जारी रहने से विभागीय कर्मचारियों को रोड खोलने में दिक्कतें पेश आ रही है।