Dehradun: डीएम ने सुनीं शिकायतें, निस्तारण के दिए निर्देश

Public Hearing : देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ जन समस्याएं सुनी। डीएम ने अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कार्यालय स्थित ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने अधिकारियों को पेयजल व लाइन लीकेज की शिकायतों को जल्द से जल्द निस्तारित करने को कहा। बैठक में करीब 95 लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिनमें भरण पोषण, भूमि विवाद, सीवर, पेयजल लाईन, विद्युत, शिक्षा, पुलिस, एमडीडीए, वन आदि शिकायतें शामिल थीं।
इस दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व विभाग से संबन्धित शिकायतों को अधीनस्थों से प्राप्त रिपोर्ट का मूल्यांकन कर प्रभावी निराकरण करें। साथ ही शिकायतों को व्यक्तिगत रूप से भी देखकर निराकरण करने के निर्देश दिए।
मौके पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर मुख्य नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व रामजीशरण शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, उपजिलाधिकारी सदर हरगिरी उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, सहायक निदेशक सूचना बीसी नेगी के अलावा शिक्षा, एमडीडीए, जल निगम, जल संस्थान, वन विभाग आदि के अधिकारी मौजूद रहे।