ऋषिकेश

छिद्दरवाला में भी शराब ठेके का जबरदस्त विरोध

Rishikesh News : ऋषिकेश। छिद्दरवाला में अंग्रेजी शराब की दुकान खुलते ही ग्रामीणों का विरोध शुरू हो गया। मौके पर भीड़ उमड़ती देख कर्मचारियों ने खुद ही दुकान बंद कर दी। बावजूद इसके दुकान के बाहर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन शुरू हो गया। ग्रामीणों का कहना है, वह यहां शराब का ठेका नहीं खुलने देंगे।

खबरों के अनुसार शुक्रवार को लालतप्पड़ स्थित शराब ठेके की एक उप दुकान छिद्दरवाला में खोली गई। जिसकी भनक लगते ही आसपास के ग्रामीण, महिलाएं और जनप्रतिनिधि मौके पर जुटने लगे। भीड़ उमड़ने पर कर्मचारियों ने खुद ही शराब की दुकान पर ताला लगा दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने टैंट लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

इसबीच मौके पर पहुंची रायवाला पुलिस और आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण ठेके को पूरी तरह से बंद करने पर अड़े रहे।

ग्राम प्रधान कमलजीत कौर ने बताया कि उन्होंने एसडीएम ऋषिकेश से छिद्दरवाला में शराब की दुकान नहीं खोलने की अपील की थी, जिसपर आश्वासन भी दिया गया था। बताया कि शराब की यह दुकान बैंक, स्कूल और मंदिर के पास खुली है। इसे बंद कराकर ही रहेंगे।

प्रदर्शन में बलविंदर सिंह, आयुष रावत, अनीता राणा, विमला नैथानी, हरीश पैन्यूली, हिमांशु पंवार, अतुल शर्मा, सुशीला बगियाल, संगीता गुरुंग, संजना भंडारी, हेमा ठकुरी, सुशीला नेगी आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button