माउंट त्रिशूल (Mount Trishul) पर्वत पर एवलान्च (Avalanche) की चपेट में आने से नौसेना (Navy) के पर्वतारोही दल (Mountaineering Team) के पांच जवान और एक पोर्टर के लापता होने की सूचना है। सूचना मिलते ही नेहरु पवर्तारोहण संस्थान निम (Nim) की सर्च एंड रेस्क्यू टीम ने हेलीकॉप्टर से मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू कर दिया है।
शुक्रवार अपराह्न करीब 11 बजे निम के उत्तरकाशी स्थित मुख्यालय को सूचना मिली कि माउंट त्रिशूल के शिखर पर आरोहण के दौरान नौसेना का एक दल अचानक हिमस्खलन (Avalanche) में फंस गया है। दल में शामिल पांच जवान और एक पोर्टर लापता बताया जा रहा है। नेवी की एडवेंचर टीम के मदद मांगने पर निम की रेस्क्यू टीम फौरन घटनास्थल के लिए रवाना हो गई।
कर्नल अमित बिष्ट ने बताया कि नौसेना का 20 सदस्यीय दल 15 दिन पहले 7,120 मीटर ऊंची त्रिशूल चोटी को फतह करने के लिए निकला था। शुक्रवार सुबह आरोहण के दौरान दल के सदस्य अचानक ही एवलांच की चपेट में आ गए। बताया कि निम की टीम ने मौके पर पहुंच कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सुरक्षित जवानों को भी एवलांच से बाहर निकाला जा रहा है।