बापू को थी स्वच्छता सबसे प्रियः प्रो. उभान
नरेंद्रनगर डिग्री कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा संपन्न

नरेंद्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से मनाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा संपन्न हो गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. राजेश उभान ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आजादी के साथ ही स्वच्छता सबसे प्रिय थी।
महाविद्यालय में 17 सितंबर से आरंभ स्वच्छता पखवाड़ा बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर संपन्न हो गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. उभान ने स्वच्छता के प्रति कृतसंकल्पित होने की जरूरत पर जोर दिया।
एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज फोंदनी ने बताया कि भारत सरकार के आह्वान पर देशभर के विश्वविद्यालयों, स्कूलों, कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया गया। इस दौरान छात्रों और आमजन को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, प्लास्टिक प्रदूषण पर जागरूक किया गया।
इसबीच महाविद्यालय परिसर के मुख्य मार्ग पर उगी घास और झड़ियों को काटने के साथ प्लास्टिक कचरा इकट्ठा कर उसका उचित निस्तारण किया गया। समापन मिष्ठान वितरित किया गया।