उत्तराखंडसियासत

Assembly Election: शस्त्रधारक दो दिन में जमा करें लाइसेंसी हथियार – SSP

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी टिहरी ने बीएसएफ और पुलिस जवानों को किया ब्रीफ

ऋषिकेश। टिहरी जनपद में पुलिस ने शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारियां कर ली है। जिले के हर नाके और थाना क्षेत्रों में चेकिंग से लेकर सुरक्षा से जुड़े सभी इंतजामों को मुकम्मल करने के लिए BSF की दो कंपनी टिहरी पहुंच चुकी हैं। इनमें से एक कंपनी को मुनिकीरेती क्षेत्र में तैनात किया जा रहा है।

गुरुवार को SSP Tehri नवनीत भुल्लर मुनिकीरेती स्थित गंगा रिजॉर्ट में बीएसएफ और पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया। इस दौरान उन्होंने उन्हें ड्यूटी समेत अन्य व्यवस्थाओं से अवगत कराया गया। चेकिंग से लेकर अन्य तमाम इंतजामों को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।

ब्रीफिंग में लाइसेंसी शस्त्रधारकों को दो दिन में असलाह संबंधित थानों क्षेत्रों में जमा कराने की कड़ी चेतावनी भी दी। एसएसपी ने दो टूक कहा कि तयशुदा वक्त में शस्त्र जमा नहीं किए, तो संबंधित व्यक्ति का लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति कर कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने ब्रीफिंग में बीएसएफ के जवानों को नागरिकों से व्यवहार मृदुभाषी रखने के कहा। स्थानीय पुलिस को भी सुरक्षा और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। गुंडा एक्ट व अन्य चुनाव में एहतियातन की जाने वाली कार्यवाही को भी शीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button