ऋषिकेश

श्रीराम के जीवन पर ईशा और अनुष्का की पेंटिंग रही अव्वल

• लायंस क्लब ने रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा पर आयोजित की चित्रकला प्रतियोगिता

• कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी ने बढाया बच्चों को उत्साह

ऋषिकेश। लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में 10 स्कूलों के करीब 200 बच्चों ने भगवान राम के जीवन पर आधारित चित्रों को कैनवास पर उकेरा। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में डीएसबी स्कूल की ईशा राजपूत और सीनियर में एनडीएस की अनुष्का चौहान ने पहला स्थान हासिल किया।

देहरादून रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और नगर निगम आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने शुभारंभ किया। साथ ही प्रतिभागी बच्चों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने विजेता बच्चों को पुरस्कार भी प्रदान किए।

इस दौरान क्लब अध्यक्ष सुशील छाबड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता में स्थानीय 10 स्कूलों के करीब 200 बच्चों ने अपनी प्रतिभा से प्रभु श्रीराम, हनुमान, सीता, लक्ष्मण आदि के भावात्मक चित्रों को कैनवास पर उकेरा। उनके चित्रों ने सभी को बेहद प्रभावित किया।

प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में ईशा राजपूत डीएमबी स्कूल ने प्रथम, भूमि नेगी आरपीएस स्कूल ने द्वितीय और रचा रवी फुलवारे डीएसबी स्कूल ने तृतीय पुरस्कार जीता। जबकि सीनियर वर्ग में अनुष्का चौहान एनडीएस ने प्रथम, आयुष पोखरियाल एनडीएस ने द्वितीय और अदविक चौहान आरपीएस ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया।

इस अवसर पर अरविंद किंगर, सुमित चोपड़ा, पंकज चंदानी, राही कबाडिया, धीरज मखीजा, हिमांशु अरोरा, प्रतीक कालिया, विनीत गुलाटी, अतुल जैन, विनय आडवानी, चितरंजन कालरा, मनोज बतरा, आशीष अग्रवाल, लविश अग्रवाल, सागर ग्रोवर, धीरज अग्रवाल, अरनव गुप्ता, मयंक गुप्ता, पुनीत गुप्ता आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button