अपूर्वा पांडेय होंगी ऋषिकेश की नई एसडीएम
शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। आज से आईएएस अपूर्वा पांडेय ऋषिकेश की नई उपजिलाधिकारी होंगी। जिलाधिकारी आर. राजेश कुमार ने जनपद देहरादून में उपजिलाधिकारी के पदों पर नई तैनाती के आदेश जारी किए हैं।
सोमवार देर शाम डीएम देहरादून द्वारा उपजिलाधिकारियों के स्थानांतरण संबंधी आदेश जारी किया गया। नए आदेश में आईएएस मनीष कुमार को ऋषिकेश एसडीएम के पद से देहरादून सदर के पद पर स्थानांतरित किया गया है। उन्हें मसूरी उपजिलाधिकारी की जिम्मेदारी भी दी गई है। उनके स्थान पर अब आईएएस अपूर्वा पांडेय को ऋषिकेश का नया एसडीएम बनाया गया है।
वहीं डिप्टी कलेक्टर युक्ता मिश्रा को डोईवाला एसडीएम के पद पर भेजा गया है। जबकि, सौरभ अस्वाल को एसडीएम के पद पर चकराता और कालसी-त्यूनी की दोहरी जिम्मेदारी सौंपी गई है। डिप्टी कलेक्टर शैलेंद्र सिंह नेगी को विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी देहरादून और प्रभारी अधिकारी संयुक्त कार्यालय कलेक्ट्रेट में भेजा गया है