ऋषिकेश में खुला अमूल का नया आउटलेट

ऋषिकेश। तीर्थनगरी स्थित रेलवे रोड पर अमूल का नया आउटलेट खुल गया है। मेयर शंभू पासवान ने आउटलेट का विधिवत शुभारंभ किया।
रेलवे रोड स्थित ऋषि डिपार्टमेंटल स्टोर में अमूल आउटलेट के शुभारंभ पर मेयर शंभू पासवान ने कहा कि इस आउटलेट से क्षेत्रवासियों को अमूल के शुद्ध, गुणवत्तापूर्ण व ताजे डेयरी उत्पाद आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे।
संचालक राजेन्द्रनाथ मल्होत्रा ने बताया कि आउटलेट पर दूध, दही, घी, मक्खन, पनीर, क्रीम, चीज़, आइसक्रीम, चॉकलेट्स सहित अमूल के सभी प्रमुख उत्पाद उपलब्ध हैं। बताया कि अमूल देशभर में अपनी गुणवत्ता, शुद्धता और विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है।
मौके पर मदन मोहन शर्मा, हरीश आनंद, अवधेश मल्होत्रा, कांता प्रसाद भट्ट, योगेंद्रनाथ, मनोज वालिया, हरिमोहन, गजेंद्र राजपूत, सरदार तेजेन्द्र सिंह, संजीव जैन आदि मौजूद रहे।



