देहरादूनहादसा

Dehradun: दिल दहला देने वाला हादसा, छह युवाओं की मौत, एक जख्मी

कंटेनर ट्रक से टकराई तेज रफ्तार इनोवा कार, परखच्चे उड़े

Heart Breaking Road Accident : देहरादून। दून के ओएनजीसी चौक पर सोमवार की रात हुए भीषण सड़क हादसे में छह युवाओं की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि जिसने भी यह मंजर देखा उसकी रूह कांप गई। किसी का सिर धड़ से अलग था, तो कहीं खून बिखरा हुआ दिखा। हादसे में मरने वाले युवा दून में पढ़ते थे। हादसे में घायल एक युवक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार की देर रात ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार कार एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। हादसे में छह युवाओं की मौत हो गई, जिनमें तीन युवतियां शामिल हैं।

हादसा इतना भयानक था कि कार की छत उड़ गई थी। मौके पर मृत दो के शवों के कई हिस्से हो गए थे। कार में सात युवा सवार थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को घायलवस्था में अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने छह कार सवारों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक युवक सिद्धेश अग्रवाल गंभीर रूप से जख्मी होकर जिंदगी की जंग लड़ रहा है।

दिल्ली, देहरादून और हिमाचल प्रदेश के रहने वाले इन कार सवार युवाओं की उम्र 18 से 24 साल थी। सभी देहरादून के ही प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ रहे थे। बताया जा रहा है कि कार कंटेनर के पिछले हिस्से में टकराई है।

मृतकों की पहचान कुणाल कुकरेजा (23) पुत्र जसवीर कुकरेजा निवासी राजेंद्रनगर देहरादून, मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश, गुनीत (19) पुत्री तेज प्रकाश सिंह साई लोक जीएमएस रोड देहरादून, नव्या गोयल (23) पुत्री पल्लव गोयल निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड, अतुल अग्रवाल (24) पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिदास रोड, कामाक्षी (20) पुत्री तुषार सिंघल निवासी कावली रोड देहरादून, ऋषभ जैन (24) पुत्र तरुण जैन निवासी राजपुर रोड हुई।

जबकि घायल युवक सिद्धेश अग्रवाल (25) पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल निवासी आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड गंभीर रूप से घायल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button