
Rajaji Tiger Reserve Park: रायवाला (चित्रवीर क्षेत्री की रिपोर्ट) । राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की मोतीचूर रेंज में दो हाथियों के बीच आपसी संघर्ष में एक नर हाथी की मौत हो गई। पार्क प्रशासन ने हाथी के दांतों को सुरक्षित निकालकर पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को पार्क क्षेत्र में ही दफना दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को तड़के करीब तीन-चार बजे राजाजी पार्क की मोतीचूर रेंज के सत्यनारायण सेक्शन में गूलर पड़ाव बीट के कम्पार्ट नंबर तीन और चार के बीच दो नर हथियों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। जिसके चलते एक नर हाथी की मौके पर ही मौत हो गई। मृत हाथी की उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है।
घटनास्थल के आसपास एक डेढ़ किमी की दूरी तक भीषण संघर्ष के निशान मौजूद हैं। जहां तहां खून बिखरा हुआ है। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है की दोनों नर हाथियों की भीषण संघर्ष हुआ।
राजाजी पार्क के डॉक्टर राकेश नौटियाल ने मृत हाथी के शव का पोस्टमार्टम किया। इस दौरान मौके पर राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के निदेशक अखिलेश तिवारी, वन्यजीव प्रतिपालक एलपी टमटा, उपवन क्षेत्राधिकारी जेपी अंथवाल, एसपी जखमोला, वन दरोगा मनोज चौहान, आरक्षी नरेन्द्र सिंह गुसाईं, विक्रम सिंह पुंडीर आदि मौजूद थे।