![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2021/11/26-nov-2021-Aap-rishikesh-1.jpg)
ऋषिकेश (शिखर हिमालय)। आम आदमी पार्टी की स्थापना को 10 वर्ष पूरे हो चुके हैं। ऋषिकेश में पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस दिन को सेलेब्रेट किया। साथ ही उत्तराखंड में आप की सरकार के लिए शिद्दत से जुटने का संकल्प भी लिया।
शुक्रवार को हरिद्वार रोड़ स्थित आप कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी। विधानसभा प्रभारी डॉ. राजे सिंह नेगी ने कहा कि एक दशक के राजनीतिक सफर में जिस तेजी के साथ उदय हुआ, उसी को पार्टी ने दिल्ली में मजबूत सरकार देकर साबित भी किया। अब अन्य राज्यों में भी आप का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। कहा कि देश की राजनीति में आने वाला दौर आम आदमी पार्टी का है।
नेगी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, महंगाई और लोगों की आर्थिक प्रगति पर काम कर अपनी मजबूत इच्छाशक्ति, ईमानदारी को दर्शाया है। जो कि बदलाव के लिए जरूरी भी है।
इसके बाद कार्यकर्ताओं ने 10वीं वर्षगांठ पर विधानसभा क्षेत्र के मंदिरों और गुरुद्वारों में तीसरी गारंटी मुफ्त तीर्थयात्रा योजना के टिकट भेंट किए। मौके पर संगठन मंत्री दिनेश असवाल, दिनेश कुलियाल, सरदार निर्मल सिंह, सीता नेगी, पुष्पा पांडेय, रजनी कश्यप, उषा बुडाकोटी, योगाचार्य भारती, अधिवक्ता लालमणि रतूड़ी, सरदार गुरुप्रीत सिंह, सुनील वर्मा, चंद्रमोहन भट्ट, विक्रांत भारद्वाज, प्रभात झा, अश्वनी सिंह, पंकज गुसाईं आदि मौजूद रहे।