देहरादून में 20 से 28 दिसंबर तक सहकारिता मेला
जिला प्रशासन ने आयोजन स्थल रेंजर्स ग्राउंड में की तैयारियां पूरी

देहरादून। रेंजर्स ग्राउंड में 20 से 28 दिसंबर तक प्रस्तावित सहकारिता मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेला हरदिन सुबह 11 से रात्रि 9 बजे तक आमजन के लिए खुला रहेगा। मेले की थीम ‘सहकारिता से शहरी ग्रामीण एकता’ निर्धारित की गई है।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने मेले के सफल आयोजन के लिए जिलास्तर पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कार्यान्वयन समिति का गठन किया है। समिति द्वारा विभिन्न विभागों को उनके दायित्व सौंपे गए हैं, ताकि मेला सुव्यवस्थित, सुरक्षित व प्रभावी ढंग से आयोजित किया जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासंघ द्वारा वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किए जाने के उपलक्ष में उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी जनपदों में थीम आधारित सहकारिता मेलों के आयोजन का निर्णय लिया है। इन मेलों का उद्देश्य सहकारिता की मूल भावना को स्थानीय स्तर पर सशक्त करना, राज्य की अर्थव्यवस्था में सहकारिता विभाग के योगदान को रेखांकित करना और सहकारिता से जुड़े संस्थानों को एक साझा मंच प्रदान करना है।
सहकारिता मेले में विभिन्न विभागों, सहकारी समितियों व स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्थानीय उत्पादों के आकर्षक और विशिष्ट स्टॉल लगाए जाएंगे। जनपद की सभी सहकारी समितियों, संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों, किसानों व काश्तकारों को इसमें सहभागिता के लिए आमंत्रित किया गया है।
मेले के दौरान प्रतिदिन विषय विशेषज्ञों द्वारा पैनल चर्चाएं, तकनीकी सत्र, निर्यात परामर्श, उत्पाद पैकेजिंग व ब्रांडिंग, प्रशिक्षण कार्यक्रम, युवा उद्यमिता संवाद, स्टार्टअप और तकनीकी समाधान, किसान गोष्ठी, श्वेत व दुग्ध क्रांति, डिजिटल साक्षरता, ई-कॉमर्स, वित्तीय समावेशन और महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष सत्र आयोजित होंगे।
इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताएं, मनोरंजन कार्यक्रम, झूले और उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति को दर्शाते रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। यह सहकारिता मेला शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक समन्वय को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।



