UKSSSC: हाईकोर्ट ने किया सरकार से परीक्षा का ब्यौरा तलब
उपनेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी की याचिका पर सुनवाई
UKSSSC Paper Leak: नैनीताल। यूकेएससीसी की विवादित भर्ती परीक्षा को लेकर सरकार से चार्ट बनाकर ब्यौरा तलब किया है। पूछा है कि परीक्षा में नियुक्तियां किस-किसकी और किस-किस तरह से हुई हैं। 21 सितंबर से पहले इसका ब्यौरा कोर्ट में पेश करें।
खटीमा के कांग्रेस विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी की याचिका पर सोमवार को वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ ने सुनवाई की। जिसमें एकलपीठ ने सरकार से चार्ट बनाकर ब्यौरा मांगा है। वहीं कोर्ट ने याचिकाकर्ता से भी संशोधन प्रार्थना पत्र एक सप्ताह में पेश करने को कहा है। इस मामले की अगली सुनवाई 21 सितंबर को निर्धारित की गई है।
कोर्ट ने पूर्व में याचिकाकर्ता से यह भी पूछा था कि आप इस मामले की जांच सीबीआई से क्यों कराना चाहते हैं? एसटीएफ की जांच पर आपको क्यों संदेह हो रहा है?
कापड़ी ने याचिका में कहा था कि यूकेएसएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच एसटीएफ सही तरीके से नहीं कर रही है। अभी तक छोटे-छोटे लोगों की गिरफ्तारियां हुई है। जबकि इसमें बड़े लोगों का हाथ भी हो सकता है। इसमें उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के बड़े अधिकारी व नेता शामिल हैं। सरकार उनको बचा रही है, इसलिए इस मामले की जांच एसटीएफ से हटाकर सीबीआई से कराई जाए।