देहरादून। उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं को लेकर आशंकित युवाओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आश्वस्त किया है। कहहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में देरी न हो इसके लिए लंबित परीक्षाएं यूकेएसएसएससी की अर्हताओं के आधार पर लोक सेवा आयोग या अन्य संस्था से कराई जाएंगी। इसके लिए जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा।
सीएम धामी ने कहा कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले की जांच जारी है। साथ ही विधानसभा भर्ती प्रकरण की भी उच्च स्तरीय समिति जांच कर रही है। कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन की नीत से कोई समझौता नहीं करेगी। सभी मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। हम एक नजीर पेश करना चाहते हैं, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो। यह हमारे बेटे-बेटियों के वर्तमान और भविष्य का सवाल है। धामी ने कहा कि प्रदेश में रिक्त पदों को भरने के लिए भी अभियान चलाया जाएगा।