ऋषिकेश। रानीपोखरी के दुजियावाला में आयोजित नेत्र जांच व नेत्रदान जागरूकता शिविर में 107 लोगों की आंखों का परीक्षण किया गया। इस दौरान उन्हें आंखों की देखभाल की जानकारी के साथ ही नेत्रदान के महत्व से भी अवगत कराया गया।
बृहस्पतिवार को 37वें राष्टीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत आई केयर सेंटर ऋषिकेश और राष्ट्रीय अपराध जांच एजेंसी द्वारा संयुक्त रूप से नेत्र जांच व नेत्रदान जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कैंप में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी आंखों की जांच के लिए पहुंचे। डॉ. राजे सिंह नेगी ने 107 लोगों की आंखों की जांच कर उन्हें जरूरी परामर्श भी दिया।
शिविर के दौरान लोगों को नेत्रदान की जानकारी दी गई। डॉ. नेगी ने बताया कि नेत्रदान को भी महादान कहा जाता है। मृत व्यक्ति की आंखें छह घंटे तक सुरक्षित रहती हैं। मृतक का कोई भी परिजन इस समय अवधि में आसपास के नेत्र बैंक को सूचित कर सकता है। में सूचित कर करवा सकते है। इसबीच मौजूद लोगों को नेत्रदान की शपथ भी दिलाई गई।
शिविर में अंजली वर्मा, अभिनव शर्मा, प्रशांत कुमार, नीरज कुमार, उदय कुमार, सुनील कुमार, राजेन्द्र सिंह, कृष्णा, राहुल कुमार, रोहित कुमार आदि ने सहयोग किया।