रोस्टिंग को लेकर ग्रामीण आक्रोशित, बिजलीघर में दिया धरना
रायवाला। अघोषित बिजली कटौती को लेकर हरिपुरकलां के ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के सब स्टेशन के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्युत अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
हरिपुरकलां में अघोषित बिजली कटौती से आक्रोशित ग्रामीण बुधवार को ऊर्जा निगम बिजली घर पहुंचकर धरना दिया। ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में दो महीने से रोस्टिंग की जा रही है। दिनभर में कई दफा बिजली गुल हो जाती है। जिससे क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमलाल शर्मा ने कहा कि बिजली कटौती समाप्त नहीं की गई तो ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। ग्राम प्रधान गीतांजली जखमोला ने अधिशासी अभियंता से समस्या के स्थायी समाधान की मांग की।
इसबीच बिजलीघर पहुंचे सहायक अभियंता राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि रोस्टिंग हरिपुर सबस्टेशन की बजाए हरिद्वार से हो रही है। जिसके बारे में उच्चधिकारीयों को अवगत करा दिया गया है। जिस पर कार्यवाही की जा रही है।
प्रदर्शन में पंचायत सदस्य शिवानी गोस्वामी, धर्मपाल असवाल, दिनेश थपलियाल, अमरजीत सिंह, बलराम सिंह, मीनाक्षी क्षेत्री, संध्या ठाकुर, नीलम रोकाह, मधु थापा, बिन्दु पुन, पूर्णिमा आले, प्रिया बोहरा, मीना थापा, दीप्ती नेउपाने, विमला थापा, संगीता राणा, ममता आदि शामिल थे।