देहरादून। सरकारी नौकरियों की भर्तियों में धांधली को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान आया है। धामी ने कहा कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे कोई कितना ही पावरफुल क्यों न हो। उन्होंने विधानसभा बैकडोर भर्ती की जांच के संकेत भी दिए।
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक के बाद सीएम धामी ने यह बात मीडिया से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि यूकेएसएसएससी प्रकरण में कई आरोपी जेल की सलाखों के पीछे जा चुके हैं। पुलिस से जुड़ा मामला होने के चलते दरोगा भर्ती की जांच विजिलेंस को सौंपी गई है।
सीएम धामी ने कहा कि विधानसभा में नियुक्तियों में गड़बड़ी की शिकायतें आ रही हैं, विधानसभा एक संवैधानिक संस्था है और हम विधानसभा अध्यक्षा से अनुरोध करेंगे कि विधानसभा में जितनी भी भर्तियां हुई हैं और जिनमें शिकायत आ रही है, उनकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
धामी ने यूकेएसएसएससी में अपनी मेहनत से पास हुए युवाओं को भी आश्वस्त किया कि उनको निराश नहीं किया जाएगा। उनके लिए कोई न कोई रास्ता निकाला जाएगा।